उज्जैन से 14 किलोमीटर दूर ताजपुर फंटे पर सोमवार शाम को कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कनासिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 48 वर्षीय शिक्षिका सुनीता तोमर और 72 वर्षीय उमाशंकर वाघेला शामिल हैं। सुनीता स्कूल से ड्यूटी खत्म करने के बाद उमाशंकर की बाइक पर लिफ्ट लेकर उज्जैन जा रही थीं।
ताजपुर फंटे के पास उज्जैन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
पंवासा थाना के एएसआई ने घटना की पुष्टि की है। उमाशंकर का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि शिक्षिका सुनीता के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु