V India News

Web News Channel

मुख्यमंत्री डॉ. यादव को डी लिट् उपाधि प्रदान करेगा विक्रम विश्वविद्यालय, 30 मार्च को होगा दीक्षांत समारोह!

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का दीक्षांत समारोह 30 मार्च 2025 को होने जा रहा है। इसी दिन राष्ट्रीय राजनीति के क्षितिज पर महत्वपूर्ण हस्ताक्षर बन चुके इसी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को डी लिट् (मानद उपाधि) की उपाधि प्रदान की जाएगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, ले कर्नल राजवर्धन सिंह राठौर, पूर्व न्यायाधीश रमेशचंद्र लाहोटी, सोमया दीक्षित, इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता और पद्मभूषण डॉ. अनिल कोहली को यह उपाधि प्रदान की जा चुकी है।

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज का कहना है कि यह हमारे लिए और भी गौरव की बात है कि 30 मार्च को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है। पिछले वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोहों को महान विद्वानों ने संबोधित किया, जिनमें पं.जवाहरलाल नेहरू, डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सर सीपी रामास्वामी अय्यर, डॉ. कालूलाल श्रीमाली, पं. द्वारकाप्रसाद मिश्र, पं. कुंजीलाल दुबे, बाबू जगजीवनराम, डॉ. गोविंद नारायण सिंह, महादेवी वर्मा, इंदिरा गांधी, डॉ. सरोजिनी महिषी, डॉ. गोपाल स्वरूप पाठक, प्रो. नुरुल हसन, डॉ. हरगोविंद खुराना और डॉ. सतीश चंद्रा, ए पी जे अब्दुल कलाम आदि शामिल थे।