V India News

Web News Channel

उज्जैन; हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला से छेड़छाड़, जीआरपी में शिकायत दर्ज!

रांची से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए आ रही महिला के साथ ट्रेन के एसी कोच अटेंडर ने छेड़छाड़ कर दी। महिला के शोर मचाने पर पहले यात्रियों ने ट्रेन में ही आरोपी की पिटाई की, फिर उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया।

टिकट कन्फर्म कराने के बहाने अटेंडर ने की हरकत

रांची निवासी महिला अपने पति और बच्ची के साथ शिप्रा एक्सप्रेस (22912) से सफर कर रही थी। थर्ड एसी का टिकट कन्फर्म न होने के कारण वह धनबाद स्टेशन से थर्ड एसी कोच में पहुंची। महिला ने जीआरपी को बताया कि ट्रेन चलने के कुछ समय बाद बेरसिया (भोपाल) निवासी कोच अटेंडेंट सादिक पठान उनके पास आया और टीसी से टिकट कन्फर्म कराने की बात कही। टिकट कन्फर्म होने तक उसने महिला को अपनी सीट पर बैठने के लिए कह दिया।

रात में महिला को नींद आ गई, लेकिन सुबह करीब 5 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पर नींद खुली तो उसने पाया कि अटेंडर उसके साथ अश्लील हरकत कर रहा था। महिला ने उसे धक्का देकर हटाया। इस पर महिला ने अपने पति को जानकारी दी और उज्जैन पहुंचकर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई।