मध्य प्रदेश की सीधी से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहाँ एक बुजुर्ग ने अपने पोते की जलती चिता में कूदकर अपनी जान दे दी. बतादें घटना के एक दिन पहले सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत सिहोलिया ग्राम में एक पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने पत्नी को मौत की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने भी फांसी के फंदे पर झूल कर खुद की जीवन लीला समाप्त कर कर ली थी.
इस घटना से आहत उसके दादा रामावतार यादव (उम्र 80 वर्ष) ने रात के समय चिता में लेट कर जान दे दी. जैसे ही सुबह लोग चिता के पास आग देखने गए तो पता चला रामावतार यादव भी जलती आग में कूद कर आत्महत्या कर ली है.
जानकारी मिलते ही गांव वालों ने मामले की सूचना बहरी थाने में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई की गई और शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंपा गया. एक ही घर में दो दिन के भीतर तीन लोगों की जान चली गई जिससे पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!