V India News

Web News Channel

उज्जैन में बाबा महाकाल की अनूठी बारात…भूत-पिशाच बने श्रद्धालु, डीजे की धुन पर झूमे!

उज्जैन : महाशिवरात्रि के बाद बाबा महाकाल का भव्य विवाह समारोह संपन्न होने के बाद पूरे नगर में भव्य बारात निकाली गई. इस विशेष आयोजन में श्रद्धालु भूत-पिशाच का रूप धारण कर नाचते-गाते नजर आए. वहीं, रिसेप्शन समारोह में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद लेकर उन्हें बुलेट बाइक, एसी, फ्रिज सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपहार अर्पित किए. हजारों भक्तों ने इस अनोखे आयोजन में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे का आनंद उठाया.

भूत-पिशाच बने श्रद्धालु, डीजे की धुन पर झूमे

भगवान शिव के विवाह की रस्में आम शादी की तरह पूरी की गईं. विवाह की विशेष पत्रिका प्रकाशित कर पीले चावल के साथ लोगों को निमंत्रण दिया गया. 33 करोड़ देवी-देवताओं, गणेशजी एवं समस्त शिव परिवार को इस आयोजन का साक्षी बनाया गया. हल्दी, मेहंदी और महिला संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया. बाबा महाकाल की बारात जब नगर कोट से निकली तो माहौल भक्तिमय हो गया. ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते रहे. कुछ श्रद्धालु भूत-पिशाच का रूप धरकर बारात में सम्मिलित हुए.

भव्य रिसेप्शन में उमड़ा भक्तों का सैलाब

बारात के बाद शिप्रा नदी के तट पर रिसेप्शन समारोह आयोजित किया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. भोजन के साथ पानी-पताशी और पान का भी विशेष प्रबंध किया गया. मंच पर दूल्हे के रूप में भगवान महाकाल और दुल्हन बनी माता पार्वती को श्रद्धालुओं ने श्रद्धा से निहारा और आशीर्वाद लिया. यह भव्य आयोजन महाकाल शयन आरती परिवार द्वारा पिछले 25 वर्षों से किया जा रहा है. हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं ने इस भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया.