भारत में यह पहली बार होगा जब यूरिन की कुछ बूंद किट पर डालने से ही कैंसर जैसी घातक बीमारी का पता लग जाएगा। इस किट से 8 प्रकार के कैंसर का पहली स्टेज पर ही पता लगाया जा सकेगा। दरअसल, साउथ कोरिया की कंपनी उज्जैन में कैंसर की प्राथमिक स्टेज का पता लगाने वाली डिटेक्शन किट की यूनिट लगाने जा रही है।
सिर्फ 15 मिनट में होगी जांच
अर्ली कैंसर डिटक्शन की यह अत्याधुनिक तकनीक कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से निपटने में बड़ी कारगर साबित हो सकती है। इसमें मरीज की यूरिन के सैंपल का उपयोग कर जांच की जाती है। किट पर यूरिन की कुछ बूंद डालने और आवश्यक प्रोसेस करने पर महज 15 से 20 मिनट में रिजल्ट आ जाता है। अभी कोरिया में इसका उपयोग होता है।
आठ प्रकार के कैंसर की जांच हो सकेगी
-ब्रेस्ट कैंसर-कोलोरेक्टल कैंसर
-स्टमक कैंसर
-लंग कैंसर
-लीवर केंसर
-पेनक्रिएटिक कैंसर
-प्रोस्टेट कैंसर
-ब्लाडर कैंसर
नवंबर तक यूनिट प्रारंभ करने का प्रयास
207 करोड़ रुपए से शोध व निर्माण के लिए यूनिट स्थापित करने की योजना है। इसीडीएस के ज्वाइंट वेंचर के प्रतिनिधि मंडल ने स्थल निरीक्षण किया है। भारत में यह पहली यूनिट होगी। इस पद्धति से प्रारंभिक स्टेज में ही कैंसर का पता लगाया जा सकेगा। प्रयास है कि नवंबर तक यूनिट प्रारंभ कर दी जाए।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु