मध्य प्रदेश के उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस ने महामंडलेश्वर सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने और अमानत में खयानत करने के साथ-साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंदौर के रहने वाले सोहिल पटेल पिता घनश्याम पटेल की ओर से की गई शिकायत के बाद महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज, अशोक प्रजापत, महावीर प्रसाद निवासी मक्सी और ओमप्रकाश अग्रवाल निवासी चार धाम मंदिर के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि यह मुकदमा महाकाल थाना पुलिस ने दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि फरियादी ने पूरे मामले को लेकर न्यायालय की शरण ली थी. न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
क्या है पूरा मामला?
फरियादी सोहिल के मुताबिक उज्जैन के अखंड आश्रम ट्रस्ट के बायलाज के हिसाब से परमानंद महाराज ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष थे. इसके बाद भी शांति स्वरूपानंद महाराज ने स्वयं को अध्यक्ष बनते हुए 3,00,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से धर्मशाला का अनुबंध किया था. इस प्रकार उनके द्वारा अमानत में खयानत की गई और करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया गया.
इस मामले में माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशोक प्रजापत को भी आरोपी बनाया गया है. प्रजापत पूर्व में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा, चार धाम मंदिर के ओमप्रकाश अग्रवाल और निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद महाराज भी इस मामले में आरोपी हैं.

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!