V India News

Web News Channel

भोपाल में पिता के सामने बेटे की हत्या, तीन युवकों ने पहले पीटा, फिर पेट में घोंपा चाकू!

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक 25 साल के युवक की उसके दोस्तों ने बीती रात चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की हत्या किस वजह से की गई, हालांकि अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस ने 3 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह पूरी घटना गांधीनगर थाना इलाके की है।

चाकू मारकर की गई हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक अदनान (25) पेशे से मैकेनिक था और अपने परिवार के साथ गांधीनगर के बीडीए कॉलोनी में रहा करता था। अदनान के दोस्त बीती रात उसके पहुचे और बात चित करने के बहाने घर से बाहर ले जाकर गए और चाकू मारकर हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के पिता मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज 

इधर, मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शुभम, राज और लक्की पर हत्या का मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश और लड़की का चक्कर बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक वजह का खुलसा नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।