मध्य प्रदेश में आयकर विभाग ने छापेमारी के लिए अनोखा तरीका निकाला. सतना में कारोबारियों के घर दबिश देने पहुंची आईटी विभाग की टीम ने बाराती का शक्ल अख्तियार कर लिया था. उनकी कार के ऊपर शादी के स्टिकर लगे हुए थे. कारोबारियों के घर जैसे ही आईटी विभाग की गाड़ियां पहुंचीं उनके होश उड़ गए. यह छापेमारी सुबह छह बजे हुई है.
मध्य प्रदेश के सतना जिले में आयकर विभाग ने टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है. बता दें कि, ये कार्रवाई शहर के बिरला रोड स्थित फर्म और सेमरिया चौक स्थित घर पर की जा रही है. सिर्फ सतना ही नहीं, बल्कि एमपी के जबलपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर और दिल्ली में भी स्थित रामा ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टै्क्स डिपार्टमेंट की टीम एक साथ छापामारी करने पहुंची है.
आईटी विभाग की 50 गाड़ियों का काफिला बाराती के रूप में पांच बड़े कारोबारियों के आवास और व्यवसायिक परिसर पर पहुंचा. विभाग ने टिंबर और लोह कारोबार से जुड़े रामाग्रुप के ठिकानों पर छापेमारी की गई. इसके अलावा नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्री और हुंडी काराबारी सीताराम अग्रवाल रामू के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर छापा मारा गया.
दरवाजा नहीं खुला तो सीढ़ी लगाकर घर में घुसी टीम
इस टीम में आयकर विभाग के भोपाल और जबलपुर के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. आयकर टीम जब शहर के गोसाला चौक स्थित सीताराम अग्रवाल रामू,अतुल मेहरोत्रा के आवास पर पहुंची और अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो टीम सीढ़ी लगकर अंदर घुसी. इसके अलावा सुनील सेनानी के आवास और जयस्तंभ चौक स्थित रामा ग्रुप के राम कुमार और सुरेश कुमार गोयल के घर और प्रतिष्ठान में छापा मारा गया है.
इन इलाकों में भी छापेमारी
कार्यवाही के दौरान कारोबारियों के आय व्यय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई है. दरअसल, इनकम टैक्स को जानकारी मिली थी कि इन कारोबारियों ने अरबों रुपए के आयकर बचाया है. इस संबंध में सतना के अलावा जबलपुर, रायपुर और दिल्ली में भी कार्रवाई हो रही है.
यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बिहार में भी आयकर विभाग ने इसी अंदाज में छापेमारी की थी. आयकर विभाग की टीम ने 30 गाड़ियों के साथ छापेमारी की थी. वाहनों पर शादी के स्टिकर लगे हुए थे.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!