V India News

Web News Channel

MP; पंचायत सचिव और इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस काम में मांगी थी घूस!

मध्यप्रदेश के सतना में  EOW ने पंचायत सचिव को 5 हजार और सब इंजीनियर को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरयादी ठेकेदार अतुल त्रिपाठी की शिकायत पर EOW ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध EOW ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

अतुल त्रिवेदी एक ठेकेदार है। उनकी कंपनी के द्वारा करीबन छह महीने पहले एक कास ड्रेनेज पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बाबूपुर में किया गया था। उस निर्माण कार्य के मूल्यांकन के लिए जनपद पंचायत सोहावल जिला सतना में पदस्थ उपयंत्री रमेश सिंह 20,000 रुपये रिश्वत मांग रहा था। मंगलवार को 10,000 रुपये रिश्वत जैसे ही उपयंत्री ने ली, वैसे ही EOW रीवा की टीम ने उक्त रिश्वतखोर को रंगे हाथ पकड़ लिया।

पुलिया निर्माण के मूल्यांकन के बदले मांगे पैसे 

यह पूरा मामला सोहावल जनपद के बाबूपुर पंचायत का है। जहां पंचायत सचिव और सब इंजीनियर ने फरयादी से पुलिया निर्माण के मूल्यांकन के बदले पैसों की मांग की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने  EOW में कर दी। इधर, शिकायत सही पाए जाने पर  EOW ने आरोपियों को पकड़ने का प्लान बनाया और इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले में आगे की करवाई की जा रही है।