भोपाल के वीआईपी रोड पर नशे में टल्ली युवक-युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे तेज़ रफ्तार बाइक पर झूमते हुए नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में युवती चलती बाइक पर नशे में खड़े होकर लहरा रही है। साथ ही युवती लोगों को फ्लाइंग किस देते नज़र आयी। बतादें कि चलती बाइक पर ज़रा सी लापरवाही से युवती समेत दोनों युवकों की जान भी जा सकती थी। लेकिन शराब के नशे में इन लोगों को किसी की परवाह नही। फ़िलहाल विडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
भोपाल; नशे में धुत्त युवती ने चलती बाइक पर की शर्मनाक हरकत, विडियो वायरल!

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!