V India News

Web News Channel

कल से दो दिन MP दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 23 फरवरी को पहुंचेंगे बागेश्वर धाम, फिर कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 और 24 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री पहले छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे, उसके बाद भोपाल पहुंचेंगे। भोपाल में 24 फरवरी से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) का आयोजन होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को सुबह 11:20 बजे दिल्ली से एयरफोर्स के IAF BBJ विमान से खजुराहो के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:30 बजे उनका विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद, प्रधानमंत्री 12:35 बजे MI हेलीकाप्टर से छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां उनका हेलीकाप्टर 12:55 बजे लैंड करेगा। प्रधानमंत्री मोदी 1 बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे, जहां वह चिकित्सा एवं विज्ञान शोध संस्थान के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 बजे वे गढ़ा हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:05 बजे वहां पहुंचेंगे। 2:10 बजे पीएम मोदी खजुराहो एयरपोर्ट के लिए MI हेलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे। 2:30 बजे उनका विमान खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचेगा।

भोपाल पहुंचने का समय:

प्रधानमंत्री मोदी 2:35 बजे IAF BBJ विमान से खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए उड़ान भरेंगे और 3:35 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद, पीएम मोदी शाम 6:15 बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में रहेंगे। इसके बाद वह नाइट हाल्ट के लिए राजभवन जाएंगे।

24 फरवरी का कार्यक्रम:

24 फरवरी को, पीएम मोदी सुबह 9:45 बजे राजभवन से निकलेंगे और 9:55 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। 10 बजे से शुरू होने वाले जीआईएस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी यहां 11:15 बजे तक रहेंगे। इसके बाद वह बिहार के पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।