V India News

Web News Channel

उज्जैन; टैक्स फ्री होने के बाद भी दर्शकों से टैक्स सहित पूरा शुल्क वसूला गया… जानें मामला!

उज्जैन; शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ पूरे मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री है। इसके बाद भी नानाखेड़ा स्थित पीवीआर में फिल्म के शो में दर्शकों से टैक्स सहित पूरा शुल्क वसूला जा रहा है।

दरअसल, नानाखेड़ा स्थित पीवीआर में दर्शकों से पूरा टैक्स लिया जा रहा है। जबकि बुधवार को जबलपुर में स्टेडियम के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने फिल्म छावा को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। घोषणा करने बावजूद भी फिल्म देखने जा रहे दर्शकों से पूरा पैसा वसूला जा रहा है। शुक्रवार को फिल्म देखने गई महिला ने दो टिकट लिए थे। जिसमें उन्होंने दो लोगों के 460 रुपए चुकाए। इसको लेकर शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

जब मैनेजर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमें टैक्स फ्री के संबंध कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। जिसकी वजह से पूरे पैसे वसूले जा रहे हैं। यदि कोई आधिकारिक मेल प्राप्त होगा तो टिकट की दरों में निश्चित ही कटौती की जाएगी।