उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से ग्वालियर जाने के लिए बुक की गई महंगे कपड़ों की गठान चोरी करने वाले राजस्थान की मोंगिया गैंग के 6 सदस्यों को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार किया है। चोरी किए गए कपड़े सस्ते दामों में राजस्थान के हाट बाजारों में बेच दिए गए थे।
मोंगिया गैंग ने उज्जैन रेलवे स्टेशन से कपड़ों की गठानें चुराकर राजस्थान में सस्ते दामों पर बेच दीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरपीएफ ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 2 महिलाएं फरार हैं। चोरी किए गए कपड़े हाट बाजार में बेहद कम कीमत पर बेचे गए।
दरअसल ग्वालियर की एक महिला व्यापारी ने 30 जनवरी को प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 पर कीमती कपड़ों की गठानें रखी थीं। तभी चार पुरुष और चार महिलाओं ने गठानें उठाकर दूसरी ट्रेन में चढ़ा दीं और फरार हो गए।
चोरी की सूचना मिलने के बाद RPF ने CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें संदिग्धों की पहचान हुई। जांच के दौरान पता चला कि ये सभी राजस्थान के कोटा और बारां जिले के रहने वाले हैं। इसके बाद RPF की टीम ने वहां दबिश दी और 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो महिलाएं फरार हैं।
गिरफ्तार चोरों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 3 एवं 6 के तहत केस दर्ज कर इंदौर रेलवे न्यायालय में पेश किया गया, जबकि गैंग की दो फरार महिला सदस्यों की तलाश जारी है। चोरी किए गए कपड़े बारां जिले के अंता गांव के हाट बाजार में बेचे गए, जहां 5500 रुपये के सूट मात्र 550 रुपये में और कुछ कपड़े 100-50 रुपये में बेच दिए गए। आरोपियों ने विभिन्न बाजारों में कपड़े बेचकर पैसे बनाए और स्थान बदलते रहे।

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!