उज्जैन; बाबा महाकाल की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं. फिल्मी सितारों को भी महाकाल का दरबार खूब लुभाता है. शुक्रवार को बाबा महाकाल के दरबार में मत्था टेकने फ़िल्म अभिनेता दर्शन कुमार पहुंचे. बता दें कि ओटीटी की फेमस वेब सीरीज आश्रम का जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है. इससे पहले आश्रम 3 का टीजर रिलीज होने के दूसरे दिन अभिनेता दर्शन कुमार ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. तड़के भस्म आरती में शामिल हुए दर्शन कुमार ने नंदी हाल में करीब दो घंटे बैठकर भगवान महाकाल की आरती की. और अपना अनुभव साझा किया.
आश्रम 3 की सफलता के लिए बाबा का आशीर्वाद
बाबा महाकाल के दरबार मे कई फ़िल्मी सितारे भगवान महाकाल का फ़िल्म रिलीज होने से पहले महाकाल मंदिर पहुंचते है. उसी कड़ी मे आज भी अभिनेता दर्शन कुमार मंदिर पहुँचे. बता दे कि मेरी कॉम, कश्मीर फाइल्स, एनएच-10 जैसी फिल्मों और देवो के देव महादेव सहित कई ओटीटी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता दर्शन कुमार ने शुक्रवार सुबह श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में शामिल होकर आश्रम 3 की सफलता के लिए भगवान महाकाल से कामना करने पहुंचे थे.पूजन अर्पित पुजारी ने सम्पन्न करवाया.
अभिनेत्रा दर्शन कुमार ने कहा कि आने वाली नई फ़िल्म के लिए भी आशीर्वाद लेने आया हूं. बहुत अच्छे से बाबा के दर्शन हुए हैं. मंदिर की व्यवस्था अच्छी है. इस दौरान मंदिर समिति ने दर्शन को दुपट्टा उड़ाकर प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया. इस मौके पर दर्शन कुमार ने बताया कि महाकाल मंदिर में दर्शन का अनुभव शब्दों में बयान नहीं कर सकता. भस्म की आरती जादुई थी, बाबा महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुआ. उनका आशीर्वाद है कि आश्रम 3 के टीजर के रिलीज के बाद अगले ही दिन मुझे उन्होंने मुझे बुला लिया.
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु