यूपी के बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन पर रोक लिया गया। यहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी डिब्बों की गहन तलाशी ली। बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया। हालांकि ट्रेन में कुछ भी नहीं मिला और इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. ट्रेन का नंबर 11072 है।
रेलवे से मिली जानकारी अनुसार रेलवे को गोरखपुर में सूचना मिली थी कामायनी एक्सप्रेस के डिब्बे में बम रखा गया है। इसके बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। इधर रेलवे ने रास्ते के सारे स्टेशनों को अलर्ट भेजा था। ट्रेन दोपहर में बीना पहुंची थी। यहां पहले से सुरक्षा के लिहाज से आरपीएफ, जीआपी सहित अन्य अमले को अलर्ट कर दिया गया था। बम स्क्वायड भी स्टेशन पहुंच गया था। ट्रेन को 11.30 बजे बीना के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रोका गया।
बीना स्टेशन पर बिना बताए ट्रेन से उतारे यात्री
जीआरपी व आरपीएफ ने यात्रियों को ट्रेन से बाहर उतरने के लिए कहा था। यात्रियों में दहशत न बने या भगदड़ न मचे इस कारण उन्हें बम की सूचना की जानकारी नहीं दी गई थी। करीब 4 घंटे तक चली सर्चिंग के बाद ट्रेन में बम तो ठीक कुछ भी आपत्तिजनक सामान तक नहीं मिला। क्लीन चिट मिलने के बाद ट्रेन को भोपाल स्टेशन के लिए रवाना किया गया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!