V India News

Web News Channel

उज्जैन; सैंडविच में निकला कॉकरोच, ग्राहक का फूटा गुस्सा, कर दी खाद्य विभाग से शिकायत !

उज्जैन; शहर के नानाखेड़ा स्थित सागर गियर रेस्टोरेंट में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक ग्राहक द्वारा खरीदे गए सैंडविच में कॉकरोच मिलने का मामला उजागर हुआ है। ग्राहक ने तुरंत फूड विभाग को इसकी शिकायत की, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ग्राहक ने इसका खुलासा किया है।

शिकायतकर्ता यश ने बताया कि उसने 135 रुपये में सागर गियर से सैंडविच खरीदा था। जब वह इसे खाने लगा तो पहले उसे बाल जैसा कुछ दिखाई दिया। शक होने पर जब उसने सैंडविच खोला, तो उसमें आलू के मसाले में कॉकरोच मिला।इस पर जब उसने रेस्टोरेंट संचालक को शिकायत की, तो दुकानदार ने अपनी गलती मान ली और सैंडविच के बदले कुछ और खाद्य पदार्थ देने की पेशकश की। हालांकि, ग्राहक ने इसकी सूचना तुरंत फूड अधिकारी को दे दी।

रेस्टोरेंट संचालक हुआ चुप

खाद्य विभाग कि टीम ने रेस्टोरेंट संचालक से बात की तो इस पूरे मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इधर मामले की जानकारी लगने के बाद खाद्य अधिकारी बीएस देवलिया ने कहा कि जांच करवा रहे हैं। जांच में जो भी कुछ सामने आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।