V India News

Web News Channel

उज्जैन; त्रिवेणी संग्रहालय के बाहर सुरक्षा गार्ड और फूल विक्रेता में हुई मारपीट!

उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के बाहर शुक्रवार को एक महिला सुरक्षा कर्मी और एक फूल-प्रसादी विक्रेता के बीच मारपीट हो गई। घटना महाकाल महा लोक के इंट्री गेट पर त्रिवेणी संग्रहालय के सामने हुई। सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल प्राइवेट लिमिटेड की महिला सुरक्षा कर्मी ज्योति परमार और उनके सहयोगी शुभम पाटीदार जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे, तब यह विवाद शुरू हुआ।

मंदिर सुरक्षा एजेंसी के मैनेजर राहुल शर्मा के अनुसार, मंदिर परिसर और महालोक के आसपास अस्थाई दुकानें लगने से अक्सर अव्यवस्था उत्पन्न होती है और आवागमन में बाधा आती है। उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस का सहयोग नहीं मिलता, जिससे विवाद की स्थिति बनती है।

घटना के बाद महिला सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर महाकाल थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है और महिला गार्ड का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। मंदिर की सुरक्षा प्रभारी हेमलता पाटीदार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।