V India News

Web News Channel

26 फरवरी से उज्जैन में लग रहा व्यापार मेला, गाड़ियों में मिलेगी 50% टैक्स की छूट!

मध्यप्रदेश में ग्वालियर व्यापार मेले के बाद अब एक और शहर में व्यापार मेला लगने जा रहा है। इस व्यापार मेले में भी ग्वालियर मेले की तरह गाड़ियों पर 50 प्रतिशत टैक्स की छूट मिलेगी। उज्जैन शहर में 26 फरवरी से इस व्यापार मेले की शुरूआत होने वाली है जो कि विक्रमोत्सव मेला कहलाएगा। विक्रमोत्सव मेले को इस बार और भी भव्य तरीके से आयोजित किए जाने की तैयारी है। इस बार मेला इंदौर रोड पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के साइकिल पोलो ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

पिछले साल उज्जैन व्यापार मेला काफी सफल रहा था और वाहन मेले को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था जिसे देखते हुए इस साल मेले को और भव्य और बड़े तरीके से आयोजित किया जाएगा। मेले में वाहनों की लगभग 230 दुकानें लगेंगी, जो पिछली बार की तुलना में दोगुनी संख्या में हैं। विक्रमोत्सव के वाहन मेला का आयोजन इंदौर रोड पर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के साइकिल पोलो ग्राउंड में किया जाएगा।
उज्जैन व्यापार मेला व्यावासिक दृष्टिकोण से भी बेहद खास है क्योंकि इसमें गाड़ी खरीदने पर ग्राहकों को 50 प्रतिशत टैक्स की छूट दी जाएगी। जिसका बड़ा फायदा गाड़ी खरीदने वाले खरीददारों को होता है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है और इसी दिन से मेले की शुरूआत होने से उम्मीद है कि पहले ही दिन से मेले को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।