उज्जैन: उज्जैन में एक पेट्रोल पंप पर हुई हजारों रुपए की चोरी का खुलासा हुआ है। चोरी का तरीका देखकर पुलिस भी चौंक गई। चोर ने टीवी पर आने वाले क्राइम पेट्रोल सीरियल से चोरी का तरीका सीखा था। वह साड़ी पहन कर पेट्रोल पंप पर चोरी करने पहुंचा था, लेकिन सीसीटीवी के फुटेज ने सारा राज खोल दिया। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, पूरा मामला उज्जैन के आगर रोड के गांव बिहारिया क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप का है। यहां 4 फरवरी की रात को 70 हजार रुपए की चोरी हुई थी। अज्ञात चोर टेबल की दराज से 70 हजार रुपए ले कर फरार हो गया था। पंप संचालक ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो एक युवक साड़ी और ग्लव्स पहनकर चोरी करते हुए नजर आया। उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर खोजबीन शुरू की तो कुछ ही घंटे में चोर की पहचान कपिल पिता नानूराम गोयल उम्र 24 साल, निवासी अरनिया नजिक के रूप में हुई। पुलिस ने कपिल को गिरफ्तार कर 70 हजार रुपए जब्त कर जेल भेज दिया।
चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पैंट- शर्ट के ऊपर से एक साड़ी पहना हुआ दिखाई दिया। वह वारदात के एक घंटे पहले सफेद जूते और गुलाबी दस्ताने पहन कर पंप पर पेट्रोल भरवाने गया था। फुटेज में यह दिख गया, जिससे उसकी पहचान हो गई ओर उसे मात्र 12 घंटे में पकड़ लिया गया। आरोपी ने स्वीकार किया कि क्राइम पेट्रोल का एक एपिसोड टीवी पर देखकर चोरी की योजना बनाई थी, लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सका।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु