V India News

Web News Channel

27 साल बाद दिल्ली में BJP की बन रही सरकार; मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में ख़ुशी की लहर!

भोपाल : दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की हुई एक तरफा जीत के बाद से मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में ख़ुशी की लहर है। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता 27 साल का वनवास समाप्त होने का जश्न मना रहे है। इसी कड़ी में भोपाल के बीजेपी दफ्तर में भी जीत का जश्न मनाया जा रहा है। जश्न में शामिल होने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी पहुंचे और लोगों को जीत की बधाई दी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामों पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता के साथ जुड़ाव, भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और देश के बदलते मिजाज के चलते हमें दिल्ली में जीत मिल रही है। टुकड़े-टुकड़े गैंग और छोटी मानसिकता वाले लोग जो अब तक गुमराह करते आए थे उनकी हार हुई हैं। ‘अपने सोशल मिडिया अकांउट पर उन्होंने लिखा कि आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली।’

सीएम ने दिल्ली विधानसभा की 11 सीटों पर प्रचार किया था। इनमें त्रिनगर सीट पर भाजपा जीत चुकी है। नजफगढ, विकासपुरी, नंगलोई जाट, उत्तम नगर समेत कई सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इन रुझानों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मुझे इस बात का संतोष है कि जहां प्रचार करने का मौका मिला वहां पार्टी जीत रही है।

अमित शाह जी की रणनीति के चलते आप हरी 

इधर, 27 साल बाद दिल्ली में भगवा लहराने पर वीडी शर्मा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी आगे बढ़ रही है। दिल्ली के चुनाव परिणामों ने साफ़ कर दिया है कि अब राजधानी से झाड़ू का सफाया हो गया है। अमित शाह जी की रणनीति के चलते केजरीवाल और आतिशी जैसे चेहरे हार गए। राहुल और प्रियंका तो अब आगे की वजह पीछे की तरफ दौड़ रहे हैं।

1200 वोटों से हारे अरविंद केजरीवाल 

बता दें कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हार गए हैं। केजरीवाल 1200 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए। तो वही जंगपुरा में मनीष सिसोदिया भी चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाए । हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।