V India News

Web News Channel

MP; नदी में तैरता मिला अज्ञात नवजात का शव, परिजनों को खोज रही पुलिस!

मध्य प्रदेश के सीहोर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां सीवन नदी के महिला घाट पर नवजात का शव तैरता हुआ मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को नदी से निकलवाया. इसके बाद उसे पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. यह पता लगाने की की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह बच्चा किसका था और उसे किसने नदी में फेंका है?

दरअसल, शुक्रवार को नगरीय क्षेत्र सीहोर में बहने वाली सीवन नदी के घाट पर एक नवजात शिशु का शव तैर रहा था. जिसे स्थानीय लोगों ने देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना लोगों ने कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकाल कर पीएम के लिए भेजा है. इस पूरे मामले में अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि शव को वहां किसने फेंका है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और इसकी जांच शुरू कर दी है कि इस मृत लावारिस बच्चे के परिजन कौन हैं और परिजनों ने ऐसा क्यों किया?