V India News

Web News Channel

रीवा में एक युवक की पत्थर से कुचलकर की हत्या!

रीवा : मध्यप्रदेश के रीवा से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी है। यह घटना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर की है। तो वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

मृतक के चेहरे को छिपाने का किया गया प्रयास

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मृतक के चेहरे को छिपाने का प्रयास किया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना के सामने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। सीएसपी रितु उपाध्याय सहित सिविल लाइन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच रहे है।