V India News

Web News Channel

बिहार से मुंबई भेजा 34 लाख का रिफाइंड तेल हुआ चोरी, जांच के दौरान उज्जैन में मिला चोरी का माल!

गुरुवार को उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. मुंबई के एक व्यापारी का 34 लाख रुपये का सनफ्लावर तेल महाराष्ट्र पहुंचने की बजाय उज्जैन में बेच दिया गया. पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर कुछ माल बरामद कर लिया है. मुंबई के बोरीवली निवासी व्यापारी यतिन जानी ने बताया कि उन्होंने नेपाल से 3 हजार बॉक्स सनफ्लावर तेल मंगवाए थे. ये माल बिहार से लोड होकर महाराष्ट्र पहुंचना था, लेकिन रास्ते में माल गायब हो गया. मामले की जब छानबीन की गई तो हैरान करने वाले खुलासे हुए.

कैसे हुआ खुलासा ?

जांच के दौरान पता चला कि ट्रक मालिक रमाकांत यादव, ड्राइवर धर्मेंद्र यादव और उसकी पत्नी ने ये माल चुरा लिया. खोजबीन करने पर माल उज्जैन के दौलतगंज स्थित फ्रेंड्स टेंडर्स पर बेच दिया गया था. ASP नीतेश भार्गव ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर जांच की गई. दुकान से कुछ तेल के बॉक्स बरामद कर लिए गए हैं.

मामले में आगे की जांच बिहार में होगी

हालांकि चोरी की रिपोर्ट बिहार में दर्ज होने के कारण वहां की पुलिस मामले की जांच करेगी.  उज्जैन पुलिस ने बरामद माल को सीज कर दिया है. बिहार पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.