V India News

Web News Channel

उज्जैन: महाकाल मंदिर के नए प्रशासक प्रथम कौशिक ने संभाला पदभार!

उज्जैन में नवागत प्रशासक प्रथम कौशिक आज सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकालेश्वर की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। भस्मार्ती के बाद प्रशासक कौशिक ने मंदिर प्रशासनिक कार्यालय पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार द्वारा प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया।

प्रथम कौशिक गुरुवार को तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए, भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर आरती के पश्चात मंदिर प्रबंध समिति में प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया। ​​​​इस दौरान सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार द्वारा प्रथम कौशिक का स्वागत व सम्मान किया गया।

बतादें दो दिन पहले ही शासन ने मंदिर प्रशासक रहे अनुकूल जैन की जगह गुना जिला पंचायत सीओ प्रथम कौशिक को एडीएम और मंदिर प्रशासक बनाने के आदेश दिए थे।