मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। जहां एक युवक शिवलिंग पर पैर रखकर इंस्टाग्राम पर रील अपलोड की है। जिसके बाद वायरल होते ही हंगामा मच गया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में दिख रहा आरोपी सुक्खा आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसके खिलाफ रतलाम के कई थानों में मामले दर्ज हैं। पहले कुछ दिन पहले ही जेल के छूटकर बाहर आया
दरअसल, बुधवार को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र रियासत अली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था। जिसमें वह शिवलिंग पर पैर रखते नजर आ रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वैसे ही लोगों की नजर में आ गया। जिसके बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने नाराजगी जताते हुए स्टेशन रोड थाने में मामला दर्ज कराया।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!