V India News

Web News Channel

बाल-बाल बचे जीतू पटवारी, इंदौर-भोपाल हाईवे पर उनकी कार का हुआ एक्सीडेंट!

इंदौर से भोपाल जा रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। एक ट्रक ने जीतू पटवारी की कार को पीछे से टक्कर मार दी। राहत की बात ये है कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद जीतू पटवारी ने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी है कि ईश्वर की कृपा से मैं, मेरा पूरा स्टाफ और ट्रक ड्राइवर सुरक्षित हैं। इस दुर्घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है।उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में अपने चाहने वालों के बारे में लिखा है, “आप सभी की शुभचिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद! आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद इसी तरह बनाए रखें।”

हादसा इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे पर ग्राम लसूड़िया और फंदा टोल के बीच हुआ। जीतू इंदौर से भोपाल जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीतू पटवारी की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन समय रहते कार के एयरबेग खुल गए और वे सुरक्षित बच गए।

इंदौर-भोपाल स्टेट हाईवे पर हुए हादसे के बाद खजूरी थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं जीतू पटवारी दूसरे वाहन से भोपाल निकल गए। वहीं क्षतिग्रस्त वाहन को थाने में ही खड़ा कर दिया गया है।