V India News

Web News Channel

उज्जैन; बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने जूतों से रौंदा राष्ट्रीय ध्वज, विडियो हुआ वायरल!

गणतंत्र दिवस पर जहां पूरा देश देशभक्ति के रंग में डूबा था, वहीं उज्जैन के पास खाचरौद में बैंक ऑफ इंडिया की स्टेशन रोड ब्रांच के असिस्टेंट मैनेजर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करते नजर आए। असिस्टेंट मैनेजर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे जूते पहनकर तिरंगे पर चलते नजर आ रहे हैं। इसके के बाद उज्जैन में हिंदूवादी संगठनों ने असिस्टेंट मैनेजर पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

बैंक ऑफ इंडिया में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम मनाया गया था। कुछ देर बाद वे बैंक के सभी कर्मचारी और अधिकारी बैंक बंद कर चले गए। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुक गया और पोल पर नीचे आ गया। इस बात की शिकायत जनपद सीओ गगन मीणा को कई बार की गई। करीब एक घंटे बाद एक बजे बैंक के असिस्टेंट मैनेजर राधेश्याम दावरे झंडा निकालने पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हुए झंडे को निकाला। इस दौरान वो अपने जूते तिरंगे झंडे पर रखते हुए दिखाई दिए।