इंदौर: शहर में एक 23 साल की महिला कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी कर ली। मानसी मुराडिया नाम की यह कॉन्स्टेबल ट्रैफिक थाना महू नाका में तैनात थीं। शनिवार शाम ड्यूटी के बाद उन्होंने अपने पिता से बात की थी। लेकिन देर रात उनका शव उनके कमरे में फंदे से लटका मिला। परिवार को शक है कि इसमें कोई साजिश है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तीन साल से पुलिस सेवा में थी मानसी
मानसी मुराडिया इंदौर के बाणगंगा इलाके में रहती थीं। वह पिछले तीन सालों से पुलिस सेवा में थीं। शनिवार को ड्यूटी के बाद उन्होंने अपने पिता से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में कुछ भी असामान्य नहीं लगा। लेकिन कुछ घंटों बाद ही उनका शव उनके कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना शनिवार देर रात की है।
दोस्त ने दी जानकारी
मानसी के दोस्त आयुष ने बताया कि जब मानसी ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो वह उनके कमरे पर गए। वहां उन्होंने मानसी को फंदे से लटका पाया। आयुष तुरंत पास में खड़ी एक पुलिसकर्मी की कार से मानसी को अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बस ड्राइवर हैं पिता
मानसी का परिवार इस घटना से सदमे में है। उन्हें लगता है कि मानसी की मौत के पीछे कोई साजिश है। मानसी मूल रूप से सतवास की रहने वाली थीं। उनके पिता बस ड्राइवर हैं। उनका एक भाई पोस्ट ऑफिस में काम करता है और बड़ी बहन पढ़ाई कर रही है। परिवार ने बताया कि मानसी जल्द ही शादी करने वाली थीं और उन्होंने इसके लिए छुट्टी भी मांगी थी।
पेट दर्द की रहती थी शिकायत
परिवार ने यह भी बताया कि मानसी को पेट दर्द की शिकायत थी। इसका इलाज भी चल रहा था। लेकिन यह समस्या इतनी गंभीर नहीं थी कि वे आत्महत्या जैसा कदम उठा लें। पुलिस ने मानसी का कमरा सील कर दिया है और उनका मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को मानसी के दोस्त आयुष से भी पूछताछ करनी है। लेकिन फिलहाल आयुष का फोन बंद आ रहा है। इससे मामले में और भी संदेह पैदा हो गया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!