V India News

Web News Channel

उज्जैन; मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों ने निकाली वाहन रैली!

उज्जैन में मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी 51 सूत्रीय मांगों को लेकर वाहन रैली। शुक्रवार को टावर चौक से निकाली गई वाहन रैली में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हिस्सा लिया। इसके बाद सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र व्यास ने बताया लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों में भारी असंतोष है। आंदोलन के पहले चरण में कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। आगामी चरणों में 7 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना और 16 फरवरी को भोपाल के अम्बेडकर पार्क में प्रांतव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो मार्च में बजट सत्र के दौरान अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

रैली में मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस, न्यायिक कर्मचारी संघ, लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, राजपत्रित अधिकारी संघ समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी संगठन शामिल हुए। इनमें शिक्षक संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, पटवारी संघ, पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, पंचायत सचिव संगठन और पेंशनर्स एसोसिएशन प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी संगठनों ने एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर सरकार तक आवाज पहुंचाने का प्रयास किया।