V India News

Web News Channel

उज्जैन; गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल जिले में करेंगे ध्वजारोहण, आज हुई फुल ड्रेस रिहर्सल!

आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्‍य मंत्री तथा उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल समारोह स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फराएंगे और माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगे।

शुक्रवार को दशहरा मैदान में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न हुई। स्कूली छात्र, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस जवानों ने परेड का शानदार प्रदर्शन किया।

मुख्य समारोह 26 जनवरी को दशहरा मैदान पर आयोजित किया जाएगा। जहां जिले के प्रभारी एवं कौशल विकास और रोजगार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। वे मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़ेंगे।