भोपाल। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस में सुरक्षा व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में अलग- अलग थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा चैकिंग प्वाॅइंट लगाए गए। इस दौरान नाकाबंदी कर संदिग्धों एवं वाहनों की सघनता से चैकिंग की गई। वाहनों को वीडीपी पोर्टल के माध्यम से चेक किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के सभी वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम एवं धार्मिक संस्थानों को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है।
क्षेत्र में नियमित रूप से पैदल भ्रमण किया जा रहा है। पैदल भ्रमण के दौरान आमजन एवं व्यापारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा भी की जा रही हैं। साथ ही बीडीएंडडीएस (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, शॉपिंग मॉल, कॉम्प्लेक्स, बाजार इत्यादि संवेदनशील स्थानों पर एंटीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है।
बता दे की राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर और अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस को लगभग 30 से अधिक टीमों द्वारा विशेष चेकिंग एवं पैदल भ्रमण किया जा रहा है। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को बस कुछ दिन बचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं शहर में अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!