मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. उन्हेल-नागदा रोड पर LPG गैस से भरे तेज रफ्तार कंटेनर ने 55 साल के किसान रमेश राव को टक्कर मार दी. कंटेनर ने किसान को करीब 100 मीटर तक घसीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश राव ग्राम चक कमेड़ के रहने वाले थे. गुरुवार सुबह वे अपने खेत पर पानी देने के बाद घर लौट रहे थे. चौकी के पास तेज गति से आ रहे कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया और घसीटता हुआ ले गया. इसके बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
हादसे की खबर फैलते ही गांव के लोग भड़क उठे. उन्होंने मृतक के परिवार को आर्थिक मदद और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गुस्साए ग्रामीणों ने आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के पुलिस दो घंटे के बाद मौके पर पहुंची. भैरवगढ़ पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करवाया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

More Stories
उज्जैन में लव जिहाद! होटल से हिंदू युवती के साथ पकड़ा गया पश्चिम बंगाल का जमाल
उज्जैन; निगम कर्मचारी ने अभ्रदता की तो धरने पर बैठे पार्षद, जानें क्या है मामला?
उज्जैन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत; कुत्ते को बचाने में एक्टिवा का संतुलन बिगड़ा, पीछे से आ रही गाड़ी ने मारी टक्कर!