उज्जैन में चिंतामण थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल-इंदौर बाइपास पर घने कोहरे के कारण हादसा हो गया। सडक पर खड़े एक ट्रक में कार चालक तेज गति से जा घुसा। ट्रक और कार की टक्कर होते ही कार का एयरबैग खुल गया, इसके कारण चालक की जान बच गई। हालांकि, वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा।
पुलिस ने बताया, विजय नगर इंदौर के रहने वाले अर्पित पिता अजीत जैन उदयपुर में प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है। वह सुबह पांच बजे वह अपनी कार से उदयपुर के लिए रवाना हुआ था। सुबह करीब छह बजे जब वह उन्हेल-नागदा बाइपास से गुजर रहा था। इसी दौरान अधिक कोहरा होने के कारण उसे सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और उसकी कार तेज गति से खड़े ट्रक में जा घुसी। गनीमत रही कि कार में एयरबैग लगा था, जो टक्कर होते ही खुल गया, जिससे अर्पित की जान बच गई। लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार अर्पित घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अर्पित को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद उसके परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
More Stories
Ujjain; मंत्री गौतम टेटवाल व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा …
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!