उज्जैन में पहली बार आयोजित महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज टूर्नामेंट में लुधियाना के फिडे मास्टर रामप्रकाश चैंपियन बने। उन्होंने 20,000 रुपए और ट्रॉफी प्राप्त की। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों और रेटिंग कैटेगरी में उज्जैन के खिलाड़ियों ने भी पुरस्कार जीते।
उन्होंने रोहतक के ग्रैंड मास्टर हिमांशु शर्मा को ड्रॉ पर रोककर पहला स्थान हासिल किया। रामप्रकाश को 20,000 रुपए और ट्रॉफी दी गई। दूसरे स्थान पर हिमांशु शर्मा रहे, जिन्हें 15,000 रुपए और ट्रॉफी मिली, जबकि तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ के हिमल गुसैन रहे। पुरस्कारों की कुल राशि 1,25,000 रुपए थी।
इस टूर्नामेंट में देशभर से 7 से 75 साल तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख नाम ग्रैंड मास्टर हिमांशु शर्मा, इंटरनेशनल मास्टर हिमल गुसैन, और फिडे मास्टर रामप्रकाश थे। स्पर्धा में उज्जैन के खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासतौर पर 7 साल से लेकर विभिन्न आयु वर्गों और रेटिंग कैटेगरी में प्रतियोगिता में कई उज्जैन के खिलाड़ियों ने पुरस्कार प्राप्त किए।
स्पर्धा का आयोजन उज्जयिनी जिला शतरंज संघ द्वारा अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में किया गया था। समारोह में शतरंज के बड़े नामों के अलावा अन्य खेल संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट के दौरान विजेताओं को सम्मानित किया गया और भविष्य में इसी तरह के आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया गया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु