महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, डंपर का चालक नशे में था। डंपर भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के नाम पर रजिस्टर्ड है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने रात 12 बजे के बाद की है।
पुणे सिटी पुलिस के डीसीपी जोन 4 हिम्मत जाधव ने बताया कि पुणे शहर के वाघोली चौक इलाके में कल रात करीब 1 बजे फुटपाथ पर सो रहे दो बच्चों समेत तीन लोगों को एक डंपर ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। शराब के नशे में धुत ड्राइवर को मोटर वाहन अधिनियम और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत आगे की जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
More Stories
कोलकाता के होटल में लगी भीषण आग, लोगों ने बालकनी से लगाई छलांग, 14 लोगों की मौत!
गुजरात; पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 17 मजदूरों की दर्दनाक मौत, सभी मजदूर मध्य प्रदेश की निवासी; CM मोहन ने जताया दुख!
झारखंड: साहिबगंज में दो मालगाड़ियों में टक्कर, इंजन के उड़े परखच्चे, दो की मौत