V India News

Web News Channel

MP; नकली बंदूक दिखाकर ब्याज के पैसे वसूलने वाला सूदखोर हुआ गिरफ्तार!

भोपाल की कटारा हिल्स पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक युवक से 9.23 लाख रुपए के बदले 12.23 लाख रुपए वसूल लिए थे। रकम सूद पर दी गई थी। असल रकम और तीन लाख रुपए अतिरिक्त ब्याज लेने के बाद भी आरोपी ने 13.23 लाख रुपए और मांग लिए।

जब पीड़ित ने रकम देने से इनकार किया, तो आरोपी ने नकली पिस्टल दिखाकर उसे धमकाया और जबरन ब्लैंक चेक और पत्नी के सोने के गहने हड़प लिए।

एक साल के लिए दी थी रकम, लेकिन वसूली नहीं रुकी

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि आरोपी नरेंद्र रघुवंशी ने एमबीए कर रहे अर्पित अहिरवार नामक छात्र को जरूरत के लिए एक साल के लिए ब्याज पर 9 लाख 15 हजार रुपए दिए थे। छात्र ने तय समय सीमा में आरोपी के खाते में 9 लाख 5 हजार रुपए जमा कर दिए और ब्याज के 3 लाख रुपए नकद लौटा दिए। इसके बावजूद, आरोपी ने छात्र को लगातार और पैसे देने के लिए प्रताड़ित किया।

ब्लैंक चेक और गहने भी हड़प लिए

आरोपी ने पीड़ित को धमकाते हुए 13 लाख 23 हजार रुपए और वसूल लिए। इसके बाद आरोपी ने छात्र के घर जाकर उसके पिता और खुद पीड़ित से अभद्र व्यवहार किया। धमकी देकर आरोपी ने छात्र की मां के गहने, 7 ब्लैंक चेक, और उसके भाई के एसबीआई खाते से 3.50 लाख रुपए के दो चेक भरवाकर हस्ताक्षर करवा लिए।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से ब्लैंक चेक और गहने जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।