इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में मंदिर में पूजन करने गई महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना हो गई। महिला को यहां पहले से बैठे एक युवक ने पीछे से पकड़ लिया। जब महिला ने शोर मचाया तो अन्य लोग आ गए। बाद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी इकट्ठा हो गए। युवक को पकड़कर थाने ले गए। युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है।
इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर शाम पाटनीपुरा के गीता चौक शिव मंदिर में 52 साल की महिला दर्शन करने गई थी। यहां पर वह भगवान के सामने दीपक लगा रही थी। उसी समय पीछे से आकर एक युवक ने उन्हें पकड़ लिया। युवक उन्हें बुरी तरह से जकड़ने लगा। इसके बाद कपड़े खींचने लगा। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आसिर पुत्र याशिर अली, निवासी शीतलपुर, मालदा चांचल, पश्चिम बंगाल सामने आया है। पुलिस ने उस पर छेड़छाड़ को लेकर कार्रवाई की है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!