V India News

Web News Channel

भोपाल; नाबलिग पोती हुई प्रेग्नेंट तो दादी ने घर में ही कराई डिलीवरी; पन्नी में लपेटकर फेंका नवजात; मौत!

भोपाल: शहर के ऐशबाग इलाके में बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची एक बोरी में मिली। पुलिस ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन गुरुवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को बोरी में बंद बच्ची के बारे में स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक महिला स्कूटी से एक बोरी लेकर आती और उसे रखकर चली जाती दिख रही है।

महिला की पहचान ऐशबाग निवासी फिरदौस खान (40) के रूप में हुई है, जो नर्स का काम करती थी। उसे हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने ऐशबाग इलाके में एक नवजात बच्ची को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को जीवित पाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें एक 40 वर्षीय महिला बच्ची को स्कूटी पर एक बोरी में ले जाती हुई दिखाई दे रही है। महिला की पहचान फिरदौस खान के रूप में हुई है, जो ऐशबाग की रहने वाली है और उसे हिरासत में ले लिया गया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्ची 14 साल की बच्ची की बेटी थी। फिलहाल, फिरदौस खान और नाबालिग (14 वर्षीय लड़की) की मां के खिलाफ बीएनएस की धारा 93 और 105 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर यह बात सामने आई कि नाबालिग के अपने ममेरे भाई के साथ संबंध थे। शुक्ला ने कहा कि हालांकि पूरी जानकारी नाबालिग लड़की के अदालत के सामने बयान देने के बाद ही पता चल पाएगी और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।