मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ा मामला सामने आया है। जहां गुजरात के 18 वर्षीय छात्र की खिड़की से गिरने पर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक स्पोर्ट्स इवेंट में शामिल होने के लिए आया था। वह देर रात अपने दोस्तों के साथ होटल के कमरे में मौजूद था।
जानकारी के मुताबिक, तुषार गुजरात के गांधीनगर से नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहा है। वह भोपाल स्पोर्ट्स इंवेट में शामिल होने आया था। ठहराने के लिए उन्हें चेतक ब्रिज के किनार मौजूद होटल में रूकने का इंतजाम किया गया था। ऐसे में वार्डन के दरवाजा खटखटाने पर होटल खिड़की से कूद जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगे हैं। हालांकि, मौके पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
दोस्तों से पुलिस कर रही पूछताछ
तुषार फर्स्ट ईयर का छात्र बताया जा रहा है। पुलिस तुषार के साथ आए दोस्तों से पूछताछ कर रही है। इस घटना पर गोविंदपुरा टीआई अवधेश तोमर का कहना है कि तुषार कैसे गिरा इसकी जांच की जा रही है। अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!