V India News

Web News Channel

उज्जैन; कांग्रेस के पूर्व पार्षद कलीम की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिए पत्नी और बेटा!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में कांग्रेस नेता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शहर के नीलगंगा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले वजीर पार्क में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद गुड्डू कलीम की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की गई है। हमलावरों ने वारदात को अंजाम सुबह 5 बजे दिया है। घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई है।

बदमाशों ने गुड्डू कलीम को गोलियां मारी है। पुलिस घर में लगे CCTV व अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच में जुट गई है। परिजनों ने गुड्डू की पत्नी और दो बेटों पर 12 सालों से चले आ रहे प्रॉपर्टी विवाद के चलते हत्या करवाने की आशंका जताई है। पुलिस ने पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ता दें कि, बीते 7 अक्टूबर को खुद गुड्डू कलीम ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी जान को खतरा है। जानकारी ये भी सामने आई है कि गुड्डू पर बीते 15 दिनों से लगातार हमले हो रहे थे। उसने कहा था उसे शंका है कार से कोई उसकी रेकी भी करता है। पुलिस को दी सूचना में गुड्डू ने कहा था कि 4 अक्टूबर की सुबह जब वो मार्निंग वॉक पर गए थे, तब रूचिश्री गार्डन के सामने एक बिना नंबर वाली काली फिल्म चढ़ी कार आकर रूकी और उसमें से बाहर निकले एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर गोली भी चलाई थी। उस दौरान वो किसी तरह वहां से बचकर भाग निकले थे। हमलावर ने उस दौरान उनपर दो फायर किए थे। हालांकि, भागते समय गिरने से उनका हाथ टूट गया था।

मामले की जांच के बाद पुलिस ने 9 अक्टूबर को अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। इसी बीच सिर्फ दो दिन बाद ही कांग्रेस नेता की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।