V India News

Web News Channel

आज नवरात्रि के आठवें दिन में होगी मां महागौरी की पूजा!

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर किया जाता है। इस बार 3 अक्तूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, और आज इसका आठवां दिन है। नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। वह भगवान शिव की अर्धांगिनी है, इसलिए  उनकी उपासना से महादेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इस दौरान कुछ लोग कन्या पूजन भी करते हैं।

मान्यताओं के अनुसार कन्या पूजन करने से परिवार में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही साधक पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है। इस दौरान देवी की पूजा में आरती करना अति शुभ होता है। इससे पूजा का संपूर्ण फल मिलता है।