उमरिया जिले से गुजरने वाली रेल लाइन के कटनी-बिलासपुर रेल खंड के करकेली स्टेशन के यार्ड में नव विवाहित बैगा आदिवासी दंपती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतिका प्रेमबाई के पिता ग्राम उजान निवासी छुट्टू बैगा ने बताया कि मेरी पुत्री का विवाह कुछ महीने पहले ग्राम बिजौरा निवासी राजेश बैगा से हुआ था। दोनों ठेकेदार के यहां काम करते थे और दोनों की मौत हो गई है। हम दोनों को लेकर अस्पताल आए हैं।
जीआरपी के जांच अधिकारी सत्येंद्र मिश्रा ने बताया कि रात में दो बजे करकेली स्टेशन मास्टर का फोन आया कि यार्ड में दो लोगों की बॉडी पड़ी है। मौके पर पहुंचे तो वहां पति-पत्नी दोनों का शव पड़ा हुआ था, तब पता लगाएं तो पता चला कि मृतक राजेश बैगा पिता मंगलिया बैगा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिजौरा एवं पत्नी प्रेमबाई पति राजेश बैगा उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम उजान के रूप में पहचान हुई है। प्रेम बाई का पति भी यहीं पत्नी के मायके में रह कर मजदूरी करता था। कल भी मजदूरी करने गया था। रेलवे में ठेकेदारी मजदूर के रूप में प्राइवेट काम करता था, अभी कोई वजह पता नहीं चला है, जांच जारी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!