V India News

Web News Channel

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक! BJP बनाएगी पूर्ण बहुमत की सरकार, कांग्रेस को फिर झटका

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। यहां बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। यहां बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस को 37 सीटों पर जीत मिली है, जबकि अन्य के खाते में तीन सीटें मिली है। वहीं दो सीट अभय चौटाला की पार्टी आईएनएलडी को मिली है।

कांग्रेस ने रिजल्ट को चौंकाने वाला बताया है। वहीं सीएम सैनी ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के झूठ को नकार दिया है। BJP की बढ़त के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नायब सिंह सैनी को फोन किया और जीत पर बधाई दी।

रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है। भाजपा को बहुमत मिल गया है। इससे पहले शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने 65 सीटों को छू लिया था। भाजपा कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी। जैसे ही 9:30 बजे भाजपा टक्कर में आ गई और दोनों में दो सीटों का अंतर रह गया। सुबह 9:44 बजे एक समय ऐसा आ गया जब दोनों पार्टी 43-43 सीटों पर आ गईं। इसके बाद भाजपा 46 सीटों तक पहुंच गई।लाडवा सीट से सीएम नायाब सिंह सैनी और हिसार से सावित्री जिंदल व जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे हो गई हैं।

भाजपा के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी और सत्ता विरोधी लहर का दम भरने वाली कांग्रेस की हवा चुनावी नतीजों में निकल गई। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा की अगुआई में कांग्रेस की 2019 के मुकाबले 5 सीटें बढ़ीं, लेकिन वह बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई और 37 सीटों पर सिमट गई।

भाजपा की इस हैट्रिक के पीछे कई फैक्टर रहे। पार्टी ने लोगों के गुस्से से निपटने के लिए 4 मंत्रियों समेत अपने एक तिहाई MLA के टिकट काट दिए थे। 2019 में उसके जो 23 चेहरे जीत नहीं पाए थे, इस बार उनकी जगह नए लोगों को मौका दिया गया और उनमें से 12 विजयी रहे।

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के पक्ष में एकजुट रहे दलित वोटों के अंदर सेंध लगाने में भी भाजपा के रणनीतिकार कामयाब रहे। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उसके नेताओं ने जिस तरह कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के प्रति सहानुभूति दिखाई और उनकी उपेक्षा का मुद्दा लगातार उठाया, उसका फायदा पार्टी को मिला।