तीन अक्टूबर इंदौर में एक गरबा कार्यक्रम की आयोजन समिति में एक मुस्लिम व्यक्ति के शामिल होने को लेकर बजरंग दल द्वारा पुलिस के सामने आपत्ति जताए जाने के बाद बृहस्पतिवार को यह 10 दिवसीय कार्यक्रम ऐन मौके पर रद्द कर दिया गया।
विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता राजेश बिंजवे ने बताया कि बजरंग दल ने भंवरकुआं पुलिस को सौंपे ज्ञापन में कहा था कि गणेश नगर में कथित तौर पर ‘‘लव जिहाद’’ को बढ़ावा देने और अश्लीलता फैलाने के मकसद से गरबा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बजरंग दल ने पुलिस से मांग की थी कि फिरोज खान नामक व्यक्ति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए।
गरबा रास का आयोजक मुस्लिम, लव जिहाद बढ़ाने का आरोप
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में शिखर गरबा मंडल नाम की समिति पिछले 35 साल से मूर्ति स्थापना और गरबा रास का आयोजन करती आ रही है। इसके आयोजक का नाम फिरोज खान है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आयोजक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए शिकायत की। पुलिस ने जांच की और आयोजन स्थल से टेंट, बैनर-पोस्टर हटवा दिए।
भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि बजरंग दल से शिकायत मिली थी। जिसमें कहा गया था कि भावना नगर में पिछले कई सालों से फिरोज खान नाम का व्यक्ति नौ दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबा रास का आयोजन करता है। आरोप था कि यह आयोजन लव जिहाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!