V India News

Web News Channel

उज्जैन; महाकाल मंदिर में गोविंदा के लिए महामृत्युंजय जाप, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना!

उज्जैन: फिल्म अभिनेता गोविंदा को गोली लगने की सूचना मिलते ही उनके फैंस और शुभचिंतक उनकी सलामती की दुआएं करने लगे. इसी बीच उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भी गोविंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए विशेष पूजन का आयोजित किया गया. मंदिर के पुजारी रमण गुरु त्रिवेदी के आचार्यत्व में दोपहर 12 बजे से 51 पंडितों द्वारा 2 घंटे तक महामृत्युंजय जाप किया गया.

रिवॉल्वर साफ करने के दौरान लगी गोली

इस घटना के बारे में बताया गया कि मंगलवार को रिवॉल्वर साफ करने के दौरान मिस फायर हुई थी, जिससे गोविंदा के पैर में गोली लगी थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसे लेकर महाकाल मंदिर के पुजारी रमण त्रिवेदीने कहा घटना के बाद अपने पिता गोविंदा की स्थिति को लेकर उनकी बेटी टीना काफी चिंतित थीं. उन्होंने अपने पिता की कुशलता के लिए बाबा महाकाल से प्रार्थना करने की इच्छा जताई थी.

पुजारियों ने जल्द ठीक होने की कामना की

पुजारी रमण त्रिवेदी ने कहा कि गोविंदा भगवान महाकाल के प्रति विशेष श्रद्धा रखते हैं. 1986 से लगातार मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे हैं. वह अपने परिवार के साथ भी कई बार महाकाल मंदिर की यात्रा कर चुके हैं. उनकी इस भक्ति के कारण महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने पूरे मनोयोग से उनके स्वास्थ्य के लिए यह विशेष अनुष्ठान आयोजित किया और कामना किया कि जल्द से जल्द ठीक होकर वे महाकाल के दर्शन करने पहुंचेंगे.