V India News

Web News Channel

MP; उड़नदस्ते पर हमला, एएसआई को कुर्सियों से पीटा, मरणासन्न हालत में छोड़कर भागे बदमाश!

शिवपुरी: जिले में एक चौंकाने वाली घटना में ग्वालियर-चंबल संभाग के उड़न दस्ते पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार रात को कोलारस में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास हुई जब उड़न दस्ता कृषि मंडी टैक्स चोरी की कार्रवाई कर रहा था।

उड़न दस्ते ने एक मूंगफली से भरे ट्रक को रोका, जिसके चालक के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञापत्र नहीं था। इसी दौरान, एक काले रंग की थार जीप में सवार कुछ लोग आए और उड़न दस्ते पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्थरबाजी की और एएसआई विकास शर्मा को पकड़ कर बुरी तरह पीटा। उसे लात-घूंसे मारे। एक हमलावर उसे जमीन पर पटककर ऊपर चढ़ गया। 4 लोगों ने कुर्सियों से इतना मारा कि कुर्सियां टूट गईं। एएसआई के साथी छिपकर उसे पिटता हुआ देखते रहे। अन्य अधिकारी भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

हमले में एएसआई विकास शर्मा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पहले कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एएसआई ने बताया कि उन्हें ग्वालियर डीएस से चेकिंग के लिए भेजा गया था और ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ने उन पर हमला किया है।

लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया कि जिस थार जीप से बदमाश आए थे, वह दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। एएसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम लिया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।