V India News

Web News Channel

उज्जैन; संत ने शिवलिंग पर पैर रखकर की पूजा, भड़के महाकाल मंदिर के पुजारी!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने पूरे देश में सनसनी फैला दी है. इस वीडियो में एक संत को शिवलिंग पर पैर रखकर पूजा करते हुए दिखाया गया है. इस घटना से देशभर के शिव भक्तों में काफी नाराजगी है. महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने इस कृत्य को अधर्म करार देते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई मान्यता नहीं है और ये सिर्फ घमंड है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और साधू संत ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये बड़ा दुख का विषय है. ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जाना चाहिए.

सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर काफी नाराज हैं. कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए संत और पूजा करने वाले लोगों की आलोचना की है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां का है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ये वीडियो दक्षिण भारत का है. उज्जैन में इस घटना ने एक बार फिर धर्म के नाम पर हो रहे कुकृत्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर वायरल हुए वीडियो में भगवा रंग के कपडे पहने हुए संत भगवान शिव पर पैर रखे हुए नजर आ रहे है, इस दौरान कुछ महिलाएं और पुरुष संत के पैर का पूजन कर रहे है. वहां पूजन करने वालों की भीड़ लगी है। भक्त भगवान शिव के लिंग का पूजन करते समय संत के पैरों का पूजन भी कर रहे है. वीडियो कब अपलोड किया और किसने किया ये पता नहीं चल सका। लेकिन वायरल वीडियो से महाकाल की नगरी उज्जैन के लोग क्रोधित नजर आ रहे है.

जो लोग पूजन कर रहे वो भी पाप के भागीदार-

वायरल वीडियो को देखकर महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा भड़क गए और उन्होंने संत और उन भक्तों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि इस तरह की कोई मान्यता नहीं है ये सिर्फ घमंड है, सनातन धर्म का अपमान किया है उस संत ने, भगवान शिव के मस्तिष्क पर पैर रखकर अपना पूजन कराना ये राक्षस प्रवृति है. ऐसे लोग सनातन धर्म को बदनाम कर रहे है. अखाडा परिषद के अध्यक्ष महामंडलेश्वर साधू संत ने भी वीडियो देखा होगा किसी की भी नींद नही खुली, ये बड़ा दुख का विषय है। में निंदा करता हु, ऐसे लोगो को माफ़ नहीं करना चाहिए , जो लोग पूजन कर रहे वो भी पाप के भागीदार है, ढोंगी साधू संत है.