V India News

Web News Channel

पैरालंपिक पदक विजेताओं और युद्ध और आतंकी हमले में दिव्यांग हुए सैनिक को 1 करोड़ रुपए तक की मदद देगी मप्र सरकार!

मध्य प्रदेश सरकार ने पेरिस पैरालिंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बड़ा सम्मान देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार पेरिस पैरालिंपिक विजेताओं-प्राची यादव, कपिल परमार और पूजा ओझा-को एक-एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी प्रदान करेगी.

वहीँ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई राज्य सैनिक बोर्ड की 20वीं बैठक सैनिकों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए. युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बैठक के दौरान कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

राज्य सरकार ने फैसला किया कि अब युद्ध और आतंकी हमले, आर्मी ऑपरेशन में दिव्यांग हुए सैनिक को एक करोड़ रुपए तक की मदद मिलेगी. पहले ये राशि 10 लाख रुपये थी. शाहीद के माता-पिता को मिलने वाला मासिक अनुदान दुगना होगा. शाहिद और दिव्यांग सैनिकों की बहन और बेटी के विवाह के लिए 10, 000 की जगह अब 51, 000 की राशि दी जाएगी.