NCERT की कक्षा 3 की किताब के एक चैप्टर को लेकर मध्य प्रदेश में बवाल बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल NCERT के कक्षा 3 पर्यावरण पुस्तक आस-पास में चिट्ठी आई है नामक पाठ को लेकर खजुराहो के रहने वाले डॉक्टर राघव पाठक ने शिकायत दर्ज कराई है। पाठक ने शिकायत करते हुए बताया था कि इस पाठ में लव जिहाद को बढ़ावा दिया गया है।जिसको लेकर अब यह शिकायत बड़ा रूप ले चुकी है। जिसकी चर्चा अब छतरपुर ही नहीं प्रदेश और देश में भी गूंज रही है।
हिंदुत्व की बात हो और बाबा पीछे रहें हों ऐसा हो नहीं सकता, इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है तो बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी विरोध जताया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि रीना ने यह चिट्ठी आकाश, अविनाश, आदर्श को क्यों नहीं लिखी सिर्फ विशेष समुदाय के व्यक्ति को क्यों.? आरोप है कि अबोध बच्चों के मन में गंदे विचार भरे जा रहे हैं। इस किताब को सरकार वापस ले।
रीना ने अहमद को ही क्यों लिखा पत्र…
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि अबोध बच्चों के मन में बचपन से ही गंदे विचार भरे जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अहमद के स्थान पर अविनाश, आदर्श, आकाश जैसा नाम क्यों नहीं हो सकता? रीना ने अहमद को ही पत्र क्यों लिखा? किताब में इस तरह की सामग्री दिए जाने के पीछे भी कोई मकसद हो सकता है। धीरेंद्र शास्त्री ने सभी किताबों को वापस मंगाकर इस तरह के चैप्टर को तुरंत हटाने की मांग की है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!